मजे से खाती-पीती नज़र आयी अनुष्का शर्मा क्या प्रेग्नेंसी की वजह से Mrs. Kohli ने नहीं रखा करवा चौथ व्रत जाने। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को इंडस्ट्री का बेस्ट कपल माना जाता है। लवबर्ड्स ने 2017 में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इसके बाद, उन्होंने 2021 में एक खूबसूरत बेटी वामिका को जन्म दिया। अब, रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबरें जोरों पर हैं और इस बीच वो मीडिया की नजरों से बचती-बचाती भी नजर आती हैं। यहां तक तो ठीक था लेकिन अब करवा चौथ पर स्नैक्स खाने के बाद अनुष्का ने इन खबरों के सच होने की ओर इशारा किया है।
Anushka Sharma pregnancy news
Anushka Sharma ने करवा चौथ के शुभ दिन पर व्रत नहीं रखा था और वो स्नैक्स खाती नजर आईं। इसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है। फोटो में अनुष्का ने पफ्स का पैकेट पकड़ा हुआ है और उसे कैमरे की तरफ दिखाती नजर आ रही हैं। इससे ये तो पक्का हो गया कि अनुष्का ने करवा चौथ का व्रत नहीं रखा था और वो आराम से खा-पी रही थीं।
यह भी पढ़ें:-7-8 दिन तक फिल्म अपूर्वा की शूटिंग के लिए नहीं नहाई ये एक्ट्रेस मिट्टी और राख में लोटपोट होकर बनाया खुद को भस्मासुर

Anushka Sharma did not keep Karva Chauth fast
जहां पूरा देश करवा चौथ मनाता नजर आया और शादीशुदा औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही थीं, वहीं अनुष्का शर्मा ने इस साल इसे नहीं मनाया। इससे एक बार फिर उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें तेज हो गईं। इसके अलावा, 1 नवंबर की सुबह उनकी आखिरी पोस्ट में उन्होंने यह भी दिखाया कि इस साल वो करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही हैं। इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने बेक्ड फ्राइज़ का एक पैकेट शेयर किया, जिसे वह उस समय खा रही थीं।
This photo of Anushka Sharma spread the news
26 अक्टूबर 2023 को अनुष्का शर्मा ने एक प्रमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह दो अलग-अलग वक्त पर एक ही जगह पर बैठी नजर आ रही थीं। वह अपनी आंखें बंद करके कैमरे के लिए पोज देती हुई नजर आईं और प्यारी लग रही थीं। फोटो में अनुष्का ने डेनिम पैंट के साथ ब्लेज़र पहना था, उनकी दूसरी फोटो पहली प्रेग्नेंसी के समय की थी। पुरानी फोटो में वह ब्लैक कलर की प्रिंटेड ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही थीं।
Anushka’s baby bump was visible even during the match
अनुष्का शर्मा जब वर्ल्ड कप 2023 में एक मैच के दौरान अपने पति विराट का सपोर्ट करने आई थीं, तब भी उन्हें अपना बेबी बंप छिपाते देखा गया। जब वह मैच के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो उन्हें पेट पर हाथ रखे देखा गया। हमें उनकी एक और तस्वीर मिली जिसमें वह सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक के साथ थीं, उसमें भी वो बंप छिपाती दिख रही थीं।
यह भी पढ़ें:-इस Bold Web Series ने ‘आश्रम सीरीज’ को भी छोड़ा पीछे बढ़ाया इंटरनेट का पारा देखने के बाद…