- Advertisement -
Entertinmentशादी की खबरों के बीच अक्षय संग नज़र आयी परिणीति चोपड़ा शादी...

शादी की खबरों के बीच अक्षय संग नज़र आयी परिणीति चोपड़ा शादी के बाद रिलीज होगी Mission Raniganj

शादी की खबरों के बीच अक्षय संग नज़र आयी परिणीति चोपड़ा शादी के बाद रिलीज होगी Mission Raniganj परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर, राजस्थान में सात फेरे लेंगे. ​परिणीति और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. यानी मिसेज चड्ढा बनने के कुछ दिनों बाद परिणीति की पहली फिल्म सामने आएगी. इसमें वे एक बार फिर पंजाबी कुड़ी के तौर पर नजर आएंगी.

शादी की खबरों के बीच अक्षय संग नज़र आयी परिणीति चोपड़ा शादी के बाद रिलीज होगी Mission Raniganj

राघव और परिणीति की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. 17 सितंबर अरदास से हुई और इसके बाद शबद कीर्तन हुआ. परिणीति का एक वीडियो भी इस दौरान सोशल मीडिया में वायरल है, जिसमें वे पैपराजी पर नाराज होती दिख रही हैं. जानकारी के अनुसार, 20 सितंबर को सूफी नाइट रखी गई है. इसके लिए प्रियंका चोपड़ा भी परिवार संग ​पहुंचेंगी.

परिणीति की शादी की रस्मों में 21 और 22 को हल्दी और मेहंदी की रस्में होंगी. इसके बाद 23 सितंबर को चूड़ा सेरेमनी होगी और फिर 24 सितंबर को शादी होगी. शादी के सारे फंक्शन उदयपुर के लीला पैलेस में होंगे. मेहमानों के लिए पैलेस के आस पास वाले होटल्स भी बुक किए गए हैं. परिणीति, मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया वेडिंग लहंगा कैरी करेंगी. खबरों अनुसार, सगाई की ही तरह परिणीति ने शादी के लिए भी लाइट कलर ही पसंद किया है.

शादी से पहले अक्षय संग नज़र आयी परिणीति चोपड़ा वायरल फोटोज

खबरों की मानें तो राघव चड्ढा की सेहरा बंदी ताज होटल के लेक पिचोला में होगी. इस रस्म के बाद वे दुल्हन परिणीति को लेने के लिए नाव से होटल लीला पैलेस तक पहुंचेगे. ऐसे में खास तौर पर एक नाव को तैयार किया जाएगा, जिसे राजस्थानी अंदाज में डेकोरेट किया जाएगा. शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी 30 सितंबर को एक वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.

परिणीति चोपड़ा के करियर की बात करें तो उनकी बीती 6 फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी हैं. ‘ऊंचाई’, ‘कोड नेम: तिरंगा’, ‘साइना’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’, ‘​जबरिया जोड़ी’ जैसी फिल्मों को दर्शक नकार चुके हैं. परिणीति को बीते कुछ समय से ऐसी कोई फिल्म नहीं मिली है, जो एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित करने में उनकी मदद करे.

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा तस्वीरें

परिणीति चोपड़ा के लिए अक्षय कुमार लकी चार्म कहे जा सकते हैं. साल 2019 में ​परिणीति, अक्षय के साथ फिल्म ‘केसरी’ में नजर आई थीं. हालांकि उनकी स्क्रीन टाइमिंग ज्यादा नहीं थी लेकिन फिल्म की सफलता का उन्हें भी फायदा हुआ था. अब दूसरी बार वे ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय की लव इंटरेस्ट के तौर पर दिखेंगी. शादी के तुरंत बाद रिलीज हो रही इस फिल्म के जरिए उनके करियर को फायदा मिल सकता है.

यह भी पढ़े :Numerology 2023: जल्दी धनवान बना देती हैं इस मूलांक वाली लड़कियां अपने पुरे परिवार को जानें

यह भी पढ़े :- Ways To Whiten Teeth: आपका हंसना भी हो गया है दुस्वार आपके दांतों पर भी जमी है पीली परत की चर्बी तो तुरंत करे यह उपाय

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -