- Advertisement -
TrendingAir Show in Bhopal 2023: भारतीय वायुसेना का 91 वां स्थापना दिवस पर...

Air Show in Bhopal 2023: भारतीय वायुसेना का 91 वां स्थापना दिवस पर भोपाल में हुआ जबरदस्त एयर शो देखे वीडियो

Bhopal Air Show: आज भारतीय वायुसेना का 91 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मध्य प्रदेश (MP Air Show) की राजधानी भोपाल में एयर शो का आयोजन किया गया. इस शो को देश का सबसे बड़ा एयर शो भी बताया गया. बता दें कि इस शो का आयोजन राजधानी भोपाल के वोट क्लब यानि की बड़ा तालाब में हुआ. इस शो को देखने के लिए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी, सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे. जानते हैं कि इस शो में किस- किस हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाया. 

Air Show in Bhopal 2023: भारतीय वायुसेना का 91 वां स्थापना दिवस पर भोपाल में हुआ जबरदस्त एयर शो देखे वीडियो

Performed The Trick For The First Time पहली बार किया यह करतब

वायुसेना का 91 वां स्थापना दिवस मध्य प्रदेश वासियों के लिए काफी अहम रहा. क्योंकि प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार वाटर लेवल के ऊपर एयर शो का आयोजन किया जा रहा था.  बता दें कि ये एयर शो करीब 1 घंटे 40 मिनट तक चला. इस दौरान यहां पर हेलिकॅाप्टर चिनूक, फाइटर जेट, सुखोई, तेजस, सूर्य किरण सहित 65 विमानों ने बड़ा तालाब के ऊपर अपना करतब दिखाया.

Trident Made in Air हवा में बना त्रिशूल


इस शो को देखने के लिए भारी संख्या में लोग बड़ा तालाब के पास पहुंचे. इस दौरान दर्शक उस वक्त रोमांच से भर गए जब हवा में विमानों ने करतब दिखाते हुए त्रिशूल को बनाया. बता दें कि इस त्रिशूल को सुखोई और तेजस विमान ने बनाया. सेना के इस शौर्य की झलक देखकर वहां पर उपस्थित लोग झूम उठे और लोगों ने त्रिशूल के इस नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया. 

Defense Minister Could not Come रक्षा मंत्री नहीं आ सके

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए इस एयर शो में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आना था लेकिन अचानक किसी कारण बस वो नहीं आ सके. हालांकि इस कार्यक्रम को देखने के लिए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर मार्शल विभाष पांडे, राज्यपाल मंगूभाई पटेल सहित एयर फोर्स के कई अधिकारी मौजूद रहे. 

Crowd Gathered to Watch the Show शो देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी

भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर आयोजित हो रहे इस शो को देखने के लिए प्रदेश के कोने- कोने से लोग आए थे. इस दौरान लोगों में काफी ज्यादा उत्साह रहा. बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार इस तरह के किसी शो का आयोजन किया गया था. 

Also Read This:- Hero Splendor Electric पेट्रोल गाड़िया भी है इसके सामने फेल इसके दमदार फीचर्स लगा रहे मार्केट में आग

Also Read This:-Kapoor ke Totke: कपूर के इन टोटके से रातों-रात चमक उठेगी आपकी किस्मत होगी धन की वर्षा जाने सारे टोटके

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -