- Advertisement -
Health Tipsनींबू का एक छिलका बेहद गुणकारी होता है आपकी सेहत के लिए...

नींबू का एक छिलका बेहद गुणकारी होता है आपकी सेहत के लिए जानिए इसके फायदे और कैसे करे इस्तेमाल

नींबू का एक छिलका बेहद गुणकारी होता है आपकी सेहत के लिए जानिए इसके फायदे और कैसे करे इस्तेमाल। नींबू के फायदे से जुड़ी जानकारी आपको जरूर होगी। परंतु क्या आपको मालूम है इसके छिलके की गुणवत्ता भी नींबू से कुछ कम नहीं होती। अक्सर हम सभी नींबू नहीं छोड़ने के बाद इसके छिलके फेंक देते हैं, जो हमारी एक सबसे बड़ी भूल है। आपको मालूम होना चाहिए कि इसे फेंकने की जगह इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

नींबू का एक छिलका बेहद गुणकारी होता है आपकी सेहत के लिए जानिए इसके फायदे और कैसे करे इस्तेमाल

नींबू के छिलके में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी समग्र सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। खासकर यह बाल एवं त्वचा के लिए कमाल कर सकता है। तो चलिए आज हेल्थ शॉट्स के साथ जानते हैं, नींबू के छिलके के कुछ खास फायदे साथ ही जानेंगे इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

How to use lemon peel

वेलनेस इंस्ट्रक्टर, डाइटिशियन लवलीन कौर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नींबू के छिलके के कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताये हैं। चलिए जानते हैं इसके फायदे, साथ ही जानेंगे इसे कैसे करना है इस्तेमाल।

How is lemon peel beneficial?

1. Beneficial for oral health

डेंटल कैविटी और मसूड़े से जुड़े संक्रमण आमतौर पर लोगों को परेशान किया करते हैं। ऐसे में नींबू के छिलके में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी मुंह के अंदर माइक्रोऑर्गेनाइज्म के ग्रोथ को काम कर देती है, जिससे कि दांत तथा मसूड़े सहित समग्र ओरल स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिलती है।

Know how to use it:– नींबू निचोड़ने के बाद बचे छिलके से अपने दांतो को रगड़ें। नींबू के छिलके को पानी में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह उस पानी से कुल्ला करें।

2. Lemon peel is an immunity booster

पब मेड सेंट्रल के अनुसार नींबू के छिलके में मौजूद फ्लेवोनॉयड और विटामिन सी प्रतीक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करती हैं। मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली सर्दी खांसी फ्लू से लेकर शरीर को संक्रमित होने से बचते हैं, साथ ही इसे तमाम बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार करते हैं।

Know how to use it:– इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए निचोड़ें हुए नींबू के छिलके को पानी में भिगोकर चार से पांच घंटे के लिए छोड़ दें और फिर उस पानी को पिएं, वहीं सुबह खाली पेट इसे पीना अधिक फायदेमंद रहेगा।

3. Lemon peel is amazing for the skin

नींबू के छिलके में एस्कॉर्बिक एसिड और विटामिन सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है। उसके साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट का एक बेहतरीन स्रोत है, जो डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है। यह सभी पोषक तत्व ब्लैमिशेज को काम करते हैं और रिंकल्स को आने से रोकते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा पर नजर आने वाले ऐज स्पॉट को कम कर देती हैं। वहीं कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ा देती है जिससे त्वचा मुलायम और ग्लोइंग नजर आती है।

Know how to use it:–  लेमन पील को त्वचा पर लगाने के कई तरीके हैं। इसे सूखाकर पाउडर के फॉर्म में रख लें और इसे नियमित रूप से फेस पैक और उबटन मास्क के रूप में अपनी त्वचा पर अप्लाई करें। इसके अलावा नींबू के छिलके के बाहरी हिस्से को अपनी त्वचा पर हल्का रब कर सकती हैं। साथ ही नींबू के छिलके को पीसकर बेसन के साथ मिलकर अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं।

4. Detoxifies the body by treating oxidative stress

नींबू के छिलके में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। विटामिन सी एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट है, जो फ्री रेडिकल्स और टॉक्सिंस के प्रभाव को कम करते हुए सेल्यूलर डैमेज को कंट्रोल करता है। जिस से बॉडी मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और एजिंग की प्रतिक्रिया समय से पहले आपको प्रभावित नहीं करती।

Know how to use it:–  नींबू की चाय आप सभी ने कभी न कभी जरूर पी होगी। तो अब नींबू के छिलके की चाय ट्राई कर सकती हैं। एक कप उबलते हुए पानी में लगभग आधे नींबू के छिलके को डालकर 5 मिनट तक अच्छी तरह से उबालें और फिर इस पानी को पिएं। आप चाहे तो इसमें थोड़ी सी काली मिर्च डाल सकती हैं।

5. Helpful in weight loss

नींबू का छिलका वेट लॉस में आपकी मदद कर सकता है। इसमें पेक्टिन नामक एक कंपाउंड मौजूद होता है, जो बेली फैट को कम करने के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है। इसके नियमित सेवन से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे कि आप अधिक मात्रा में फैट बर्न कर पाती हैं।

Know how to use it:–  आप इसे अपने डेजर्ट, कुकीज, केक जैसे तमाम व्यंजनों में टैंगी पंच डालने के लिए ऐड कर सकती हैं। इसके अलावा सूप और खट्टे फ्लेवर वाले खाद्य पदार्थों में इसका इस्तेमाल करें। वहीं नींबू के छिलके से बनी चाय वेट लॉस के लिए बेहद प्रभावी साबित हो सकती है, इतना ही नहीं नींबू के छिलके का अचार भी आपकी सेहत के लिए कमल का होता है।

यह भी पढ़े :-Benefits of Aloevera Gel: आपकी रूखी-सुखी स्किन में लगा देगा चार चाँद ये एलोवेरा जेल जानिए क्या है इसे त्वचा पर इस्तेमाल करने के फायदे

यह भी पढ़े :-Kapoor ke Totke: कपूर के इन टोटके से रातों-रात चमक उठेगी आपकी किस्मत होगी धन की वर्षा जाने सारे टोटके

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -