- Advertisement -
Entertinment33 साल की तमन्ना भाटिया का 18 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल...

33 साल की तमन्ना भाटिया का 18 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल वीडियो देख मदहोश हुए लोग देखे

33 साल की तमन्ना भाटिया का 18 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल वीडियो देख लोगो के उड़े होश देखे। मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने करियर की शुरुआत साल 2005 में अभिजीत सावंत के म्यूजिक एलब्म ‘लफ्जो में’ से की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस को पहली फिल्म साढ़े 13 साल की उम्र में मिल गई थी। जब उनकी पहली फिल्म पूरी हुई तो वह 10वीं क्लास में थीं।

33 साल की तमन्ना भाटिया का 18 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल वीडियो देख मदहोश हुए लोग देखे

ये बात खुद तमन्ना भाटिया ने एक ऑडिशन में कही थी। एक्ट्रेस का 18 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस शॉक्ड हो गए हैं।सोशल मीडिया पर तमन्ना भाटिया का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बता रही हैं कि वह कौन सी क्लास में हैं और उनका डेब्यू कैसे हुआ। अब 18 साल पुराना एक्ट्रेस का लुक देख फैंस हक्का बक्का रह गए। कुछ कह रहे हैं कि तमन्ना आज भी बिल्कुल नहीं बदली तो कुछ कह रहे हैं कि वह वीडियो में बिल्कुल भी टीनएज की नहीं लग रही हैं।

What is Tamannaah Bhatia saying in this video?

वायरल हो रहे वीडियो में तमन्ना भाटिया कह रही हैं, ‘जब मैंने पिक्चर साइन की थी तो 13.5 साल की थीं। मैं अभी स्कूल में हूं। साल 2005 में 10th स्टैंडर्ड पूरा करने वाली हूं। आजकल मैं पढ़ाई भी दे रही हूं।’

यह भी पढ़ें:-OTT Platforms पर जमकर बवाल मचाने वाली 2022 की ‘आश्रम 3’ वेब सीरीज के सामने फेल है 2023 की सारी Web Series जाने रिलीज होने जा रहीं यह Web Series

Tamannaah Bhatia’s 18 year old video goes viral

तमन्ना भाटिया का 18 साल पुराना लुक देख फैंस ने खूब कमेंटबाजी करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा, ‘यह मजाक कर रही हैं। लग ही नहीं रहा कि ये 10वीं क्लास में पढ़ती हैं।’ वहीं एक ने लिखा, ’15 साल की उम्र में इतना मिच्योर आवाज। वाह’।

People raised questions on Tamannaah Bhatia’s age

वहीं कुछ यूजर्स तो पूरा गणित लगाने लगे कि अगर तमन्ना भाटिया का जन्म 1989 में हुआ है तो वह डेब्यू के वक्त 10वीं क्लास में 16 साल की हुईं। तो कुछ लोग एक्ट्रेस की उम्र पर सवाल खड़े करते हुए कहने लगे कि वह देखने में 25 साल की लग रही हैं।

यह भी पढ़ें:-Mouni Roy ने अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर लोगो का तापमान किया हाई पेड़ किनारे बिकनी पहन दिए किलिंग पोज़

Exclusive content

- Advertisement -

Latest article

More article

- Advertisement -