2 Homemade Oil: बालों को काला और घना बनाने के लिए ट्राई करें यह दो घरेलू तेलबालों को काला करने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्टस का प्रयोग करते हैं। कैमिकल से युक्त वे प्रोडक्टस न केवल बालों को डैमेज करते हैं। बल्कि उसका असर चेहरे की स्किन और आंखों पर भी दिखने लगता है। साथ ही उससे हेयरफॉल (hair fall) की समस्या भी बढ़ने लगती है। ऐसे में अगर आप बालों का खोया कालापन वापिस लौटाना चाहती हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से अनियन पील से होम मेड हेयरऑयल तैयार कर सकती है। जो बालों को काला और घना बनाने में मदद करेंगे। जानते हैं बालों को नेचुरली काला करने वाले होममेड ऑयल बनाने की विधि।
DIY hair oil for grey hair सफ़ेद बालों के लिए DIY हेयर ऑयल:-
First let us know the benefits of home made oil for hair. आइए सबसे पहले जानते हैं बालों के लिए घरेलू तेल के फायदे।
1. Get rid of gray hair सफ़ेद बालों से छुटकारा पायें
समय से पहले दिखने वाले सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए सप्ताह में 2 से 3 बार इस तेल का अवश्य प्रयोग करें। इससे फॉलिकल्स मज़बूत बनते हैं, जिससे ग्रे हेयर की समस्या से बचा जा सकता है। नेचुरल इंग्रीडिएंटस (natural ingredients) बालों को पोषण प्रदान करते हैं।
2. Makes hair strong बालों को मजबूत बनाता है
कलौंजी, मेथीदाना और प्याज के छिलकों (onion peel) जैसे तत्व बालों की मज़बूती को बनाए रखते हैं। इस तेल का इस्तेमाल करन से ब्लड सर्कुलेशन (Blood circulation) बढ़ता है, जो बालों के टैक्सचर को हेल्दी बनाता है। साथ ही बालों के झड़ने और कंघी करने से बालों के टूटने की समस्या हल होने लगती हैं।
3. increase hair volume बालों की मात्रा बढ़ाएं
कलरिंग और तरह तरह के प्रोडक्टस का प्रयोग करने से हेयर वॉल्यूम कम होता चला जाता है। इससे कई लोगों को गंजेपन की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए तेल का इस्तेमाल आवश्यक है। अन्यथा रूखे बाल टूटने और झड़ने से हेयर ग्रोथ संभव नहीं हो पाती हैं।
4.No possibility of bacterial infection जीवाणु संक्रमण की कोई संभावना नहीं
अगर आप प्राकृतिक चीजों का बालों में प्रयोग करती हैं, तो स्कैल्प पर किसी भी प्रकार के संक्रमण के उभरने की उम्मीद कम होने लगती है। इससे बालों में होने वाली रूसी की संभावना भी कम हो जाती है। बाल हेल्दी और मुलायम बने रहते हैं। इससे बालों की खोई चमक भी वापिस लौटने लगती हैं।
Benefits of Home made hair oil घर पर बने हेयर ऑयल के फायदे
1. प्याज के छिलके का तेल Onion shell hair oil
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए-
प्याज के छिलके 1 कटोरी
करी लीव्स 8 से 10
लौंग 7 से 8
कलौंजी 1 चम्मच
कलौंजी का तेल 4 चम्मच
Know the method of making oil जानिए तेल बनाने की विधि
- सबसे पहले लोहे की कढ़ाई में प्याज के बाहरी छिलके डालें और कुछ देर हिलाएं। अब उसमें करी पत्ता, लौंग और कलौंजी भी मिक्स कर दें।
- इस मिश्रण को कुछ देर तक भूनें और छिलकों को गोल्डन ब्राउन होने तक हिलाएं। उसके बाद तैयार सामग्री को एक ब्लैण्डर में डालकर महील पाउडर बना लें।
- तैयार होने वाले काले रंग के पाउडर में कलौजी का तेल मिला दें। तेल तैयार होने के बाद उसे एक कांच की डिब्बी में डालकर रख दें।
- तल को बालें के बीचों बीच लगाएं और 45 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें। अब बालों को हल्की मसाज के बाद धो दें।
- इससे सफेद बालों की समस्या हल हो जाती है। साथ ही स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है।
2 fenugreek mustard oil 2 मेथी सरसों का तेल
इसे बनाने के लिए हमें चाहिए–
मेथीदाना 1 चम्मच
कलौजीं 1 चम्मच
करी लीव्स 8 से 10
अदरक 1 इंच
Know the method of making oil
- इस तेल को तैयार करने के लिए सबसे पहले मेथीदानाए कलौंजी, करी लीव्स और अदरक के टुकड़ों को कुछ देर के लिए लोहे की कढ़ाई में रोस्ट करें।
- इसके बाद इन सभी चीजों को ब्लैण्ड करें और एक बारीक पाउडर तैयार कर लें। दूसरी तरफ एक कटोरी में सरसों का तेल गर्म करें। अब उसमें तैयार सामग्री डालें।
- तेल में तैयार पाउडर डालने के बाद 10 से 15 मिनट तक पकने दें। जब तेल का रंग पूरी तरह से बदलने लगे, तो गैस बंद कर दें। अब तेल को छानकर अलग कर दें।
- ठण्डा होने के बाद तेल को एक बॉटल में फिल कर लें। बालों को धोने से पहले इसे कुछ देर बालों में लगाएं और चंपी भी करें। इससे बालों को मज़बूती मिलती है।
- 30 मिनट के बाद बालों को धो लें। इससे हल्के बालों की समस्या दूर होगी। साथ ही बालों का कालापन भी बढ़ने लगेगा।
यह भी पढ़े :- Ways To Whiten Teeth: आपका हंसना भी हो गया है दुस्वार आपके दांतों पर भी जमी है पीली परत की चर्बी तो तुरंत करे यह उपाय